आइए जानते हैं आखिर कौन हैं लता उसेंडी? जो
भारतीय जनता पार्टी की लता उसेंडी ने कोंडागांव में कांग्रेस के मोहन मरकाम को 18,572 वोटों से हराकर जीत हासिल की. बता दें कि अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के लिए संभावित उम्मीदवार में शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की. वहीं, कोंडागांव विधानसभा सीट (Kondagaon assembly seat) पर कड़ा मुकाबला हुआ. यहां मुख्य मुकाबला दो कद्दावर नेताओं के बीच था. यहां कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ( Congress candidate Mohan Markam) और भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी टकराए. कोंडागांव में लता उसेंडी ने मोहन मरकाम को 18572 वोटों से हराया. बता दें कि छत्तीसगढ़ की कोंडागांव सीट की बात करें तो यहां से आदिवासी नेता मोहन मरकाम दो बार से जीत हासिल कर रहे थे. वह जून 2019 से जुलाई 2023 तक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. वह भूपेश सरकार में मंत्री भी थे. हालांकि, लता उसेंडी ने मोहन मरकाम को हरा दिया है. जिसके बाद लता उसेंडी की जीत बड़ी रही. यहां तक कि राज्य के अगले सीएम के लिए लता उसेंडी का नाम भी सामने आ रहा है.
ये बन सकती हैं छत्तीसगढ़ की पहली महिला मुख्यमंत्री?
Related Posts
यहाँ कैद है राधा कृष्ण और बलराम पिछले 22 वर्ष से कानूनी दांव-पेंच के चलते है कैद
_कानपुर देहात का एक ऐसा थाना जहां भगवान श्री कृष्ण कैद में हैं और कानूनी प्रक्रिया के चलते न्यायालय की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं._ जानिए पूरा माजरा शिवली…
Jalaun: सपा कार्यालय में की गई संविधान मान स्तंभ की स्थापना
सपा की मासिक बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन की की बनी रणनीति उरई (जालौन) 3 अगस्त। आज समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक…