प्रदेश भर से आये हजारों पेंशनर्स ने लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर सरकार को आगाह किया

📍मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजा गया।

लखनऊ lसेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के आवाहन पर आज प्रदेश भर के जनपदों से आये हजारों पेंशनर्स एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने स्थानीय सरोजिनी नायडू पार्क में स्थित कर्मचारी नेता बी०एन० सिंह की प्रतिमा स्थल पर धरना प्रदर्शन कर मूलभूत लंबित मांगों के प्रति सरकार की बेरुखी पर आकोश व्यक्त किया और सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित कर मांगों का ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री जी का व्याप किया और समाधान हेतु सरकार को आगाह किया है राधा नई अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी सुनिश्चित् पेंशन योजना बहाल करने, 10 वर्ष पर राशिकृत पेंशन बहाल करने, जनवरी, 2020 से जून, 2021 तक 18 महीने के फील्ड डीए / डीआर के एरियर का यथाशीघ्र भुगतान किया जाये।

धरनास्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुये संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरनाथ यादव एवं प्रधान संरक्षक बाबूलाल वर्मा ने उक्त के साथ ही इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि कैशलेस ईलाज की सरकार द्वारा जोर शोर से प्रचार प्रसार कराने के बावजूद न तो घरातल पर व्यवहारिक रुप को कैशलेश इलाज मिल पा रहा है और न ही कराये गये ईलाज के बिलों के भुगतान की प्रतिपूर्ति समय हो रही है जिससे पेंशनरों के सामने आर्थिक कठिनाई है।
*रिपोर्ट:राजधानी लखनऊ से soni news के लिए निखिल श्रीवास्तव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.