आज श्री मिश्र जी से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी उनके आवास पर चित्रकूट पहुंचे। बातचीत में पू. सांसद जी ने बताया कि PGI जाने से पूर्व उन्होंने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से PGI में फोन भी कराया था, मगर, फिर भी सुनवाई नहीं हुई ,
श्री अजय राय ने मुलाकात के बाद कहा अब यह समझना बेहद कठिन हो गया है कि क्या महकमे में मंत्री की भी नहीं चल रही है?
क्या PGI जैसे अस्पतालों में भी लापरवाही इस कदर बढ़ गयी है कि वे किसी की भी अनदेखी कर सकते हैं? अगर मंत्री के फोन के बावजूद एक पूर्व सांसद जो सत्ताधारी पार्टी से भी हैं यदि उनके प्रति इतना कठोर दुर्व्यवहार है तो आम लोगों के साथ क्या रवैया रहेगा? इस दुखद घटना से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है ।