उरई:उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारम्भ मा० सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान मा० सदर विधायक ने उपस्थित सभी आमजनों व अधिकारियों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमो का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनाएंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे, लेन ड्राइविंग के नियमो का पालन करेंगे, गलत दिशा में वाहन नही चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेंगे, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नही चलाएंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे, घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊँगा।


इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोकनिर्माण विभाग, सहा0 क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, सौरभ कुमार ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन), सुरेश कुमार वर्मा (प्रवर्तन – 1), विनय कुमार पाण्डेय मालकर / यात्रीकर अधिकारी, यातायात निरीक्षक, गुडसेमेरिटन, बस / ट्रक यूनियन के पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रबन्धक व आदि उपस्थित रहे ।