:-उठेंगे भारत के वास्ते- ज्योतिबाफुले,अंबेडकर व संविधान के रास्ते-

▪️संवैधानिक मूल्यों के प्रति लोगो को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य – कुलदीप बौद्ध

कालपी – ज्योतिबाफुले जयंती के अवसर कालपी में बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच व विभिन्न संगठनों के लीडरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई,इस दौरान एक नारा दिया गया “उठेंगे भारत के वास्ते- ज्योतिबाफुले, अंबेडकर व संविधान के रास्ते” व सभी ने संकल्प लिया कि 14 अप्रैल डॉ अम्बेडकर जयंती गावँ गावँ में लोगों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक के लिए अभियान चलायेंगे।


बैठक में राजेश गौतम,विमल बौद्ध,राजकुमार जाटव,कृष्ण कुमार प्रजापति,रामकुमार,संजय वाल्मीक, अजीत,प्रेम नारायण पाल व रामसिंह ने कहा कि हम गावँ गावँ में काम करते है, हमने देखा कि कई गावँ में डॉ आंबेडकर की मूर्ति तो लगी है लेकिन उनके आस पास बहुत गंदगी रहती है,जिस ओर कोई ध्यान नही देता है,जबकि प्रत्येक मूर्ति के आस पास सुंदरीकरण होना बहुत जरूरी है,जिले में कितनी मूर्ति स्थापित है उनका भी अध्यन होना चाहिए, रीता देवी, कंचन वर्मा ने कहाँ की हमें गावँ गावँ में महिलाओं को ज्योतिबाफुले सावित्रीबाई फुले व डॉ आंबेडकर व संविधान के बारे में जागरूक करना होगा तभी कुछ बदलाव होगा।
प्रदीप मोरे जी ने कहाँ की हम सबको ज्यादा से ज्यादा लोगों को संविधान के बारे में जागरूक करने की प्रकिया लगातार तेज करनी होगी, बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने कहा कि आज सभी साथियों और युवाओं ने जो संकल्प लिया है उसके तहत आगामी 14 अप्रैल डॉ आंबेडकर जयंती से गावँ गावँ में यह अभियान जायेगा, और मंच की टीम इस जिले में स्थापित सभी डॉ अम्बेडकर की मूर्तियों का सर्वेक्षण व अध्धयन करेंगी और उनकी यथास्तिथि की रिपोर्ट जारी करेगी और उन्हें सम्मान दिलाने के लिए पैरवी की जाएगी। इस दौरान लक्ष्मी प्रजापति, ऋचा, दीपना, राधा, विक्रम,धर्मपाल राजपूत, अंजली, अलका भारती सहित दर्जनों साथी उपस्थित रहे।