उरई(जालौन)। प्रबंधक ग्रामोद्योग जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीआर प्रेमी ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, आठ तिलक मार्ग लखनऊ के द्वारा माटी कला से सम्बन्धित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद को वर्ष 2022-23 में एक अदद दिया। मेंकिंग मशीन का वितरण एवं पांच अदद पाप कार्न मशीन का वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। योजनान्तर्गत आज नरेन्द्र प्रताप प्रजापति सदस्य उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की अध्यक्षता में एक अदद दिया मैंकिंग मशीन एवं पांच अदद पाप कार्न मशीन का वितरण कराया गया। साथ ही सदस्य द्वारा माटीकला योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा माटीकला लक्ष्य से जोड़कर आगे बढ़ाने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम आयोजक डीआर प्रेमी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जालौन स्थान उरई द्वारा माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त कर उद्योग स्थापना करने हेतु सुझाव दिये गये एवं समस्त कार्यालय स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहें।