कालपी(जालौन)। नगर के मोहल्ला उदनपुरा में स्थित हजरत दीवान औलिया चिश्ती रहमतुल्ला अलैह का 140 वां सालाना उर्स धूमधाम पूर्वक शुरू हुआ। इस मौके पर देश के मशहूर कब्बालों ने अपने-अपने कलाम प्रस्तुत करके श्रोताओं तथा अकीदतमंदों की जमकर वाहवाही बटोरी।
दरगाह परिसर में आयोजित उर्स में 14 एवं 15 मार्च की रात्रि में दानिश इकबाल मुंबई तथा सलीम जावेद बेंगलुरु की पार्टियां महफिल में कब्बलियां प्रस्तुत की। 140 वां उर्स शान शौकत के साथ शुरू हुआ सुबह से ही अकीदत मदों ने दरगाह में जाकर माथा टेका तथा अमन और चैन की दुआ मांगी। कार्यक्रम में विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि कालपी का अपना इतिहास है तथा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा का प्रतीक है। इस क्षेत्र में आपके सेवक के रूप में कार्य करने का मौका मिला है प्रयास है कि इस धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल का अधिक से अधिक विकास कर सकू। मशहूर कब्बाल दानिश इकबाल मुबई ने कब्बाली के माध्यम से शमा बाध दिया। वही दूसरी ओर कब्बाल सलीम जावेद बैंगलोर ने कब्बाली का जबाबी मुकाबला दिया तथा यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष कमर अहमद, परवेज कुरैशी, दानिश दीवान, अजहर बाबा, साजिद, डीके गुप्ता, एनुल हसन मंसूरी आदि लोग मौजूद रहे।