सेवा सप्ताह के अंतर्गत बजरंगियों ने मन्दिर पर की सफाई
कोंच(जालौन)। बजरंग दल संगठन द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत 12 मार्च से 19 मार्च तक नगर के मठ मन्दिरों में सफाई अभियान चलाने का बीड़ा उठाया है। प्रमुख त्यौहारों पर बजरंगियों द्वारा मठों की सुरक्षा के साथ साथ आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी कार्य किया जा रहा है।
इसी सेवा सप्ताह के तहत दिन बुधवार शीतला अष्ठमी के अवसर पर प्राचीन बड़ी माता मंदिर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाते हुए मन्दिर परिसर को साफ सुथरा कर वहां की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया। क्योंकि शीतला अष्ठमी पर माताएं बहिनें बासेरा चढ़ाने के लिए सुबह से ही बड़ी माता मंदिर में आने लगीं और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पढ़े इसके लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता मन्दिर पर ही सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तेद रहे। इस दौरान जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया नगर सह संयोजक क्रश पाठक रामजी सोनी मंचन मिश्रा गौरव तिवारी बिबेक सहित तमाम बजरंगी मौजूद रहे।