जनपद कानपुर देहात पुलिस को आज उस समय बड़ी कामियाबी हाथ लगी जब ग्रामीण क्षेत्रों में बिकने के लिए जा रही अवैध जहरीली शराब का जखीरा बरामद करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफतार कर लिया साथ ही इस नकली शराब के कारोबार के मुखिया की तलाश में जुट गई हैं गिरफ्तार किये गये शराब माफिया से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं
– जनपद कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को आज उस समय बड़ी कामियाबी हाथ लगी जिले के आलाधिकारी के निर्देश पर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को अवैध शराब समेत बरामद कर लिया गया पुलिस ने पकडे गये युवक के पास से करीब 3 पीपे नकली शराब बरामद की पुलिस की पूछताछ के बाद पकड़े गये युवक मनोज ने कानपुर नगर के जूही थाना क्षेत्र अन्तर्गत उस्मानपुर कालोनी स्थित जितेन्द्र सिंह के मकान में छापेमारी की छापेमारी के दौरान शराब माफिया जितेन्द्र सिंह मौके से भाग निकला वहीं पुलिस ने शराब माफिया जितेन्द्र सिंह के मकान से करीब 323 क्वाटर माधुरी ब्राण्ड, 70 क्वाटर बिना रैपर की पैक नकली शराब बरामद की साथ ही पुलिस ने 288 खाली बोतल, 1100 ढक्कन, 3 जरीकेन तरल पदार्थ और 1 बिना नम्बर की बाइक बरामद की पुलिस अधीक्षक ने शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने वाली टीम को पुरस्कृत किया……
बाईट – रतन कान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात