उरई(जालौन)- जिलाधिकारी कार्यालय में बी0एड0, टी0ई0टी0 संघर्ष के दर्जन भर छात्रों ने जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।और बताया कि दिनाँक 29.05.2018 को ईको गार्डन लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।प्रदेश के समस्त बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा अपनी नियुक्ति की मांग की जा रही थीं परन्तु धरना स्थल पर हमारी मांगों को नही सुना जा रहा था।तब मजबूर होकर अभ्यर्थियों के शान्ति पूर्ण कैंडल मार्च निकलने का निर्णय लिया, जब हमारा कैंडल मार्च शांति पूर्ण कैंट इलाके से होकर गुजर रहा था।तो शासन ने हमारी मांगो को न सुनते हुए बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर दी। जिसमे महिलाएं सहित हमारे दर्जन भर साथी अधिक घायल हो गए।पुलिस ने अपनी कुकृत्य छिपाने के लिए महिला समेत 19 निर्दोष लोगों पर मुकदमा दायर कर दिये।इससे हम सभी बीएड टीईटी अभ्यर्थी मानसिक रूप से आहत हैं।और कहा कि पुलिस द्वारा बेवजह लाठी चार्ज एवं अमानवीय व्यवहार की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।व जिन लोगो पर फर्जी मुकदमे दर्ज हो उन्हें निरस्त किया जाए।और हम सभी को न्याय दिलाया जाए।
ज्ञापन देने समय-राहुल मिश्रा(जिलाध्यक्ष),अजब सिंह(संगठन मंत्री),अनिल निरंजन, संजय सिंह,रविन्द्र कुमार, मनोज कुमार,शिवनन्दन,ब्रजबिहारी,पंकज नायर,प्रदीप कटियार,रणजीत सिंह,ब्रजेश गौर,वीरेंद्र, लालू,भरत मिश्रा आदि शामिल रहे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार