उरई(जालौन)। आगामी होली पर्व के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एनडी शर्मा द्वारा शासन के निर्देशों के अनुरूप सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े सभी कर्मियों को बिना अनुमति तथा अपरिहार्य कारण के अवकाश पर न जाने तथा मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिये हैं। जनपद के समस्त चिकित्सा इकाईयों पर एल्कोहल, भांग के सेवन तथा दुर्घटना वाले रोगियों के सम्बंध में विशेष व्यवस्थायें करने के लिये तथा कुछ बेड आरक्षित करने के निर्देश दिये हैं।
केमीकल युक्त रंग के प्रयोग के कारण आंख तथा त्वचा में होने वाली समस्याओं के लिये समस्त दवायें तथा व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा ने जनपद वासियों को होली की शुभकामनायें देते हुये खान-पान में सावधानी बरतने तथा दूषित खान पान से बचने, केमिकल रंगों के प्रयोग, एल्कोहल तथा भांग के सेवन तथा नियंत्रित रहकर वाहन चलाने की सलाह दी है जिसमें किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति एवं दुर्घटना से बचाव के जनपद वासियों से अनुरोध हैं कि होली का पर्व उत्साह, उल्लास पर्वक सादगी से बनाये।