उरई(जालौन)-आज करीब 25 व्यापारी व दुकानदारों ने जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
और बताया कि उरई नगर में जिला खाद्य निरीक्षक प्रियंका सिंह द्वारा सैंपल की धमकी देकर कई दुकानदारों का आर्थिक शोषण निम्न स्तर पर किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पास कई व्यापारियों की शिकायत आ रही है।
कई दुकानदारों के सैंपल लिए एवं रिश्वत के रूप में भारी रकम ऐंठ कर उनके सैंपल वापस कर दिए गये।
उनके प्राइवेट ड्राइवर अनुज दैनिक उपयोग की वस्तुएं दुकानदारों से ले जाते हैं उनको सैंपल की धमकी देकर खाद्य सामग्री का पैसा नहीं देते हैं।
फूड लाइसेंस व नवीनीकरण के नाम पर व्यापारियों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है ।
कई दुकानदारों से मासिक रिश्वत लेकर उनका आर्थिक शोषण कर रही है।
जिससे उरई नगर के व्यापारियों व दुकानदार में आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
ज्ञापन देते समय-केदार अग्रवाल(जिलाध्यक्ष),दिलीप सेठ(प्रदेश महामंत्री),मु0साजिद खान(नगर। अध्यक्ष),विवेक गुप्ता(जिला महामंत्री),अनुराग, राजेश,सुरेश, रविन्द्र, बबलू,पवन पंडित, अखिलेश, अविनाश गुप्ता आदि शामिल रहे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह