“हम में है दम एवं “हम होंगे कामयाब” की थीम पर महिलाओ ने की जोश के साथ भागीदारी

उरई
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साप्ताहिक की जाने वाली गतिविधियों में आज आधारित थीम #हम में है दम# एवं “हम होंगे कामयाब” पर जागरूकता कार्यक्रम जनपद जालौन के ब्लॉक डकोर में स्थित ग्राम चकजगदेवपुर में आगनवाड़ी केंद्र पर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद जी की अध्यक्षता में महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा महिलाओं को बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या आदि को लेकर विभिन्न योजनाओं एवं जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है ,जिसके संदर्भ में जनपद जालौन से महिला कल्याण विभाग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण अधिकारी ने किशोरियों से उनके स्वास्थ, स्वच्छता, शिक्षा आदि पर बात की तथा समझाया की महिला साहस, शक्ति, क्षमता की प्रतिमूर्ति है इसलिए महिलाओ को सबसे पहले मेरी सुरक्षा, मेरा सम्मान पर विचार करना चाहिए जब नारी स्वयं की नीव मजबूत रखेगी तभी भविष्य की पीढ़ी की भी नीव मजबूत रहेगी। महिलाओ को अपने अधिकारों के लिए आगे आना है किसी पर निर्भर नहीं रहना है। और शिक्षा इन सब के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है।माता-पिता को बेटी की शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
इसके आतिरिक जन्म लेने वाली बालिकाओं के माता-पिता से बच्चियों का आवेदन मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए जागरुक किया गया और विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि के विषय में जानकारी दी ।

जिला समन्वयक नीतू ने महिलाओं को सभी हेल्प लाइन नंबर 112, 108, 1090, 102, 181,1076 आदि की जानकारी दी। सखी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रिचा द्विवेदी एवं केस वर्कर प्रवीणा यादव द्वारा महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली सेवाओं के विषय पर विस्तारपूर्वक बताया गया की किस तरह महिलाएं सेंटर पर आकर सहायता ले सकती है।इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर, जिला समन्वयक नीतू देवी , वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रिचा, केस वर्कर प्रवीणा यादव , परामर्शदाता रागिनी,स्टाफ नर्स अर्चना ,सर्वेश, चौकीदार जितेंद्र एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री कमलेश व सहायिका शान्ति तथा महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.