सोनी न्यूज़
जालौन धर्म

मदनेपुर में 11 कुंडीय रूद्र महायज्ञ के भंडारे में पहुंचे पूर्व विधायक छोटे सिंह चैहान

कुठौंद(जालौन)। विकास खंड कुठौंद की ग्राम पंचायत मदनेपुर में विशाल 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ में एक मार्च दिन बुधवार को विशाल भंडारा किया गया। जिसमें बड़े-बड़े स्थानों के महंत एवं अपने क्षेत्र कालपी के पूर्व विधायक छोटे सिंह चैहान विशाल भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने के लिए पहुंचे। इस विशाल कार्यक्रम के सरस मधुर कथा वाचक श्रीश्री 1008 महंत नृत्य गोपाल दास के कृपा पात्र शिष्य महंत अवधेश दास महाराज निवास श्रीधाम अयोध्या मणिराम दास छावनी, विद्यान यज्ञ आचार्य राजीव कांत त्रिपाठी शास्त्री वृंदावन धाम, संरक्षक श्रीश्री 1008 महंत गोपाल दास महाराज मंडलेश्वर बगरा एवं इस विशाल यज्ञ के पारीछत श्रीमती कस्तूरी देवी एवं राम आश्रम रूद्र महायज्ञ के प्रबंधक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि इस विशाल महायज्ञ की पावन भूमि में आये सभी संत भगवान व भक्तों के भंडारे की व्यवस्था बहुत ही अच्छे ढंग से की जा रही है। उन्होंने बताया कि बालाजी महाराज की कृपा से विशाल 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ ऐतिहासिक हुआ विशाल रुद्र महायज्ञ के व्यवस्थापक, वीर सिंह चैहान नवासी, भीम सिंह राजावत,बाबा, रणधीरपुर, विक्रम सिंह हाजीपुर, रामशंकर सिंह, कुक्कू महाराज कुठौंद, रिंकू परिहार, नितेश शुक्ला नाहिली, बाबूजी मुसमरिया, संदीप सिंह जादौन नसीरपुर, गिरेंद प्रताप सिंह, सुशील पांडे रूपपुरा, रामबाबू सिंह खल्ला, ललन सिंह, लल्ला बाबू सिंह नवासी, सुरेंद्र सिंह यादव मदारीपुर, भानु तिवारी एको, समर सिंह चैहान एवं समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों का विशेष सहयोग मिला। इस विशाल यज्ञ का विशाल भंडारा एक मार्च दिन बुधवार को चल रहा है। जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारा छका।

ये भी पढ़ें :

04 जुलाई 2021 को जनपद में लगभग 25 लाख पौधो का किया जायेगा रोपण

Ajay Swarnkar

जालौन-फर्जी मुकदमे के विरोध में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

AMIT KUMAR

प्रशासन ने होली व शबे बरात को लेकर शांति सौहार्द बनाएं रखने की अपील

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.