जालौन। होली एवं शब ए बारात का पर्व शांतिपूर्व ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता एवं सीओ की उपस्थिति में चैकी परिसर पर शांतिसमिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोगों से त्योहार को शांतिपूर्वक व हंसी खुशी के साथ मनाने की अपील की।
इस बार होलिका दहन के दिन ही शब ए बारात का पर्व भी पड़ रहा है। इस रात एक ओर जहां होलिका दहन होता है तो दूसरी ओर मुस्लिम समाज के लोग कब्रों पर फातिहा आदि पढ़ने के लिए जाते हैं। वहीं, रंग लगाने को लेकर अक्सर आपस में विवाद भी हो जाता है। ऐसे में त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसडीएम सना अख्तर मंसूरी की अध्यक्षता एवं सीओ उमेश पांडेय की उपस्थिति में चैकी परिसर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम ने कहा कि होली का पर्व शांति व हंसी खुशी से मनाने के लिए है। नशा करके त्योहार में अशांति न फैलाएं। होली रंग-बिरंगा पर्व है, इसमें गुझियों की मिठास एवं रंगों के माध्यम से आपसी नफरत मिटाकर सौहार्द बढ़ाने का संदेश छिपा है। कोई किसी को जबरन रंग ना लगाए एवं विवाद से बचें। ताकि पर्व का मजा खराब न हो। इस दौरान लोगों से होलिका दहन स्थल एवं संभावित समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई। वहीं, शव ए बारात को लेकर कहा कि कब्रों पर लोग शांतिपूर्वक जाएं। रास्ते में किसी भी प्रकार का हुड़दंग न किया जाए। इसके अलावा सीओ उमेश पांडेय ने चेतावनी भी दी कि यदि होली अथवा शब ए बारात के पर्व पर कोई उपद्रव करता है अथवा अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर कोतवाल कुलदीप तिवारी, चैकी प्रभारी अतुल राजपूत, इमरान अंसारी, विनय श्रीवास्तव, दीपू चतुर्वेदी, नरेश सोनी आदि मौजूद रहे।