माधौगढ़(जालौन)। सर्दियों की रातों में अचानक चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने पुलिस की कई टीमों को इन घटनाओं को अनावरण करने के लिए लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी और सीओ रविन्द्र गौतम के निर्देशन में माधौगढ़ पुलिस को भारी सफलता मिली। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे, चार शातिर अंतरराज्यीय बदमाशों को पिस्टल,कारतूस,तमंचा और मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
घटना का खुलासा करते हुए सीओ रविंद्र कुमार गौतम ने इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी दी। जिससे स्पष्ट है कि दो साल में इन शातिर चोरों के खिलाफ दस अपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार,उपनिरीक्षक शशांक बाजपेई,उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार,सौरभ कुमार, गजेंद्र कुमार,शैलेंद्र राजा, अक्षत सारस्वत व रचना की पुलिस टीम ने रानू उर्फ धर्मेंद्र सिंह पुत्र भिखारीलाल,धर्मेंद्र सिंह उर्फ डीके पुत्र राम सिंह कुशवाहा,मनीष कुमार पुत्र रामजीवन निवासीगढ़ कुरौंती थाना माधौगढ़ व राहुल कुशवाहा पुत्र दारा सिंह निवासी ररी थाना मिहोना जनपद भिंड मप्र को 9 मोबाइल फोन,निकॉन कंपनी का कैमरा, सात चांदी के सिक्के, सात गाय की मूर्तियां, दो जोड़ी पायल,12 बिछिया, एक चांदी का दीपक,चांदी का तार, दो चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, पांच खोका 315 बोर,एक पिस्टल 32 बोर, दो मैगजीन, दो कारतूस 32 बोर, धर्मेंद्र उर्फ डीके से 380 ग्राम चरस व मनीष के कब्जे से 290 ग्राम चरस बरामद कर की गई। पूंछतांछ में शातिर चोरों ने पुलिस को बताया कि रानू और धर्मेंद्र रात में चोरी की बाइक से निकलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उसके बाद उस सामान को राहुल की मदद से मनोज पुत्र राधेश्याम निवासी रोन मप्र व उसके अन्य साथियों को औने-पौने दामों पर बेंच देते थे। अभियुक्तों के खिलाफ मिहोना मप्र, रामपुरा, माधौगढ़, गोहन, जालौन, रेंढ़र थानों में दस मुकदमें पंजीकृत हैं।