उरई(जालौन)। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा ने आज पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के बजट 2023-24 के मुख्य बिन्दुओं पर प्रेस वार्ता की।


उन्होंने भारत सरकार के बजट पर कहा कि अमृत काल का पहला आम बजट 2023-24 एक लोक कल्याणकारी बजट है। यह गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछडों, शोषितों, वंचितों दिव्यांगजनों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। इस बजट में पीएम आवास योजना का बजट बढ़ाकर 69 हजार करोड़ कर दिया गया है। 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कालेजों के साथ 157 नये नर्सिंग कालेज खोले जायेगे। एमएसएमई को 9 हजार करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी दी जायेगी। इससे उन्हें दो लाख करोड रुपया का एक्स्ट्रा कोलेटरल फ्री क्रेडिट भी मिल सकेगा। घरेलू अर्थव्यस्था को एक नई मजबूती देगी और इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। नौकरी पेशा लोगों को सात लाख रुपये सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही टैक्स स्लैब को भी घटाकर पांच लाख तक सीमित कर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बनाजी, क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय, जेडीसी चेयरमैन बृजभूषण सिंह, मीडिया प्रभारी, शक्ति गहोई, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।