कुठौंद(जालौन)। कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईराज राजा के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे के कुशल निर्देशन में एवं थाना अध्यक्ष कुठौंद अखिलेश द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तारी एनबीडब्ल्यू संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू उर्फ बंटू पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम शंकरपुर को एक देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ शनगढ़ पुलिया से बघावली की तरफ 100 मीटर सुबह सात बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सोनू उर्फ बंटू पुत्र मानसिंह के खिलाफ थाना कुठौंद पर मुकदमा अपराध संख्या 40/2023 धारा 3/25, एसीटी के तहत पंजीकृत कर विविध कार्रवाई की गई है। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के थानों व सीमावर्ती जनपदों से की जा रही है। इससे पहले भी थाना अध्यक्ष कुठौंद अखिलेश द्विबेदी के कुशल नेतृत्व में कई गैंगस्टर एवं वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिससे थाना क्षेत्र में शांति व्याप्त है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से शंकरपुर चैकी इंचार्ज बलराम शर्मा, कांस्टेबल मोहित कुमार आदि ने गिरफ्तार किया।