सोनी न्यूज़
जालौन

उर्स मखदूमे के कार्यक्रम में नेकी पर चलने की दी गयी नसीहत

कालपी(जालौन)। नगर के मोहल्ला मनीगंज स्थित हजरत ख्वाजा हकीमुद्दीन तिबला वे जिल्हा की दरगाह में उर्स मुबारक मखदूम का आयोजन धूमधाम पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुस्लिम धर्मगुरुओ तथा अकीदतमंदो ने शामिल होकर मुल्क एवं समाज के तरक्की तथा खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।

देर रात को आयोजित उर्स की अध्यक्षता करते हुए बरेली के सज्जादा नशीन मौलाना सूफी अब्दुल रहमान साहब रजवी ने अपने संबोधन में दीन पर चलने के लिए नसीहत दी। मौलाना अदनान राजा मियां कादरी बरेली, मोहम्मद इस्माइल, इमरान जयपुरी, आजम रजा, मौलाना जियाउद्दीन, शब्बीर, अशरफी, शाहिद रजा, शाहनवाज अत्तारी, मोहम्मद वसीम, साजिद, हाफिज इरशाद अशरफी, मौलाना तारिक बरकाती, अब्दुल मुजीब अल्लामा सलीम अंसारी आदि मौजूद रहे। दरगाह परिसर को रंगीन रोशनी से सजाया गया था। दूर-दूर से आए अकीदत मनदो ने दरगाह में फूल, चादर चढ़ाकर फातिहा पढ़ी। नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने अकीदतमंदो का पंडाल लगाकर स्वागत सत्कार किया।

ये भी पढ़ें :

उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा ने ग्राम गायर में लगाई जन चौपाल

AMIT KUMAR

साइबर सेल टीम ने ठगो द्वारा खाते से निकाली धनराशि कराई वापस

Ajay Swarnkar

मजदूरी न मिलने से जॉब कार्ड धारी पहुंचे खंड विकास अधिकारी के पास

Lavkesh Singh

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.