उरई(जालौन)।स्वच्छता के नायक संत गाडगे महाराज की जयंती पर एससी-एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक बेसिक टीचर्स एवं शिष्ट कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन की ओर से पुष्प अर्पित कर मनाई गयी। संत गाडगे महाराज की जयंती की अध्यक्षता कमला ने की।
सुनील दत्त चैधरी प्रदेश अध्यक्ष व रवि कुमार जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से संत गाडगे महाराज के विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संत गाडगे महाराज ने समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं भेदभाव का शांतिपूर्वक विरोध किया। उन्होंने शिक्षा के प्रति जागृत करने के लिए गांव-गांव जाकर अपने गीत के माध्यम से प्रेरित किया एवं पैसे का व्यर्थ खर्च न किया जाए और शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए पैसे की बचत की जाये तभी समाज की प्रगति होंगी संत गाडगे महाराज जी के विचार हम सब के लिए प्रेरणादायी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि कुमार ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिलाध्यक्ष रवि कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार शाक्य, महिला उपाध्यक्ष सुनीता रानी, जिला महामंत्री मुकेश कुमार गौतम,कोषाध्यक्ष राहुल संस्कृतयान मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार प्रजापति, जिला सलाहकार शिवपाल सिंह, सदस्य उमेश कुमार राठौर, अविनेंद्र कांत गौतम, संदीप भास्कर, मलखान सिंह कमला, रामश्री, विनीता, हरी, संध्या, कल्पना, विभव आदर्श, भूमि आदि उपस्थित रहे।