सोनी न्यूज़
जालौन

SDM ने नवनिर्मित सड़कों का किया निरीक्षण

0 सड़कों की गुणवत्ता देखकर संतुष्टि की जाहिर
कालपी(जालौन)। नगर की अलग-अलग नवनिर्मित सड़कों का औचक तरीके से उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया तथा जिम्मेदार इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देशन के अनुरूप उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार नगरीय क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने महमूदपुरा मोहल्ले में प्राचीन बाई घाट की ओर जाने वाली नवनिर्मित सीसी सड़क का घूम घूम कर निरीक्षण किया। इसके बाद नगर के मोहल्ला राजघाट स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल पातालेश्वर मंदिर की सी सी सड़क का अवलोकन किया। इसके बाद नगर के मोहल्ला हैदरीपुरा में भूतेश्वर मंदिर रोड की नवनिर्मित सीसी सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद कालपी के अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह से निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण की भनक सुनकर निर्माण कार्य में जुटे कई ठेकेदारों में बेचैनी दिखाई दी। पालिका के अवर अभियंता विजेंद्र सिंह ने बताया कि नवनिर्मित सड़कों का उप जिला अधिकारी के द्वारा सत्यापन किया गया जिसमें उन्होंने संतुष्टि जताई है।

ये भी पढ़ें :

जालौन-समाजवादी पार्टी ने आजम खां की रिहाई के लिए राज्यपाल महोदय को भेजा ज्ञापन।

AMIT KUMAR

जालौन:सड़क की कटिंग कर गड्डे मंे तब्दील किए जाने पर नगर पालिका ने ठेकेदार को दिया नोटिस

Ajay Swarnkar

विनायक एकेडमी इंटर कालेज की ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.