0 4 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू हो पायेगी आॅनलाइन सेवा: राधेश्याम
0 आज शाम तक जमा हो सकेगे बकाय बिल
उरई(जालौन)। आॅनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किए जाने के कारण 25 फरवरी शाम 6 बजे से शहरी क्षेत्रों के विद्युत कार्यालयों में विद्युत बिल बनाने, बिल काउंटरों में बिल जमा करने, बिल संशोधित करने, नाम परिवर्तन संबंधी, संयोजन की भार वृद्धि करने और आॅनलाइन बिल जमा संबंधी कार्य ठप्प हो जाएगे।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. आगरा के मुख्य अभियंता वाणिज्य के हवाले से विद्युत वितरण खंड प्रथम उरई के अधिशाषी अभियंता इंजी. राधेश्याम यादव ने बताया कि आगरा डिस्काॅम के अंतर्गत आने वाले 21 जिलो में आगरा शहर व कानपुर देहात को छोड़कर सभी 19 जनपदांे के शहरी क्षेत्र के 39 आरएपीडीआरपी टाउनों में आॅनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किए जाने के कारण 25 फरवरी को शाम 6 बजे से 4 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे तक बिल संबंधी कार्य बाधित रहेगे। उक्त आठ दिनों में इन जिलांे के शहरी क्षेत्रों के विद्युत कार्यालयों में बिल संबंधी कोई कार्य नही होगे। अधिशाषी अभियंता इंजी. राधेश्याम यादव ने उपभोकताओं ने अपील की है कि 25 फरवरी को शाम 6 बजे तक सभी अपने बकाया बिल जमा कर दे।
इंसेट–
इन जिलों में ठप्प रहेगी बिलिंग सेवा
अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम उरई श्री यादव ने बताया कि तकनीकी उच्चीकरण के कारण मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, अलीगढ़ हाथरस, बांदा चित्रकूल, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, जालौन, कानपुर, औरेया इटावा, फर्रूखाबाद, कन्नौज के शहर क्षेत्रों के 39 कस्बों में आनलाइन बिलिंग प्रणाली 25 फरवरी से आठ दिन तक ठप्प रहेगा।