कालपी(जालौन)। गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी अनुज तिवारी के नेतृत्व में विभागीय टीम के द्वारा महेवा विकासखंड के अलग-अलग ग्रामों की सरकारी उचित दर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समय से सरकारी खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए।
गुरुवार की दोपहर को जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने कालपी पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन, हेड क्लर्क शुभेन्द्र तिवारी की टीम ने महेवा विकासखंड के ग्राम सिकरी रहमान में स्थिति कोटेदार सियाराम सिंह की सरकारी उचित दर की दुकान में पहुंचे। टीम ने सरकारी गेहूं और चावल के स्टाक का निरीक्षण करके मिलान किया। मौजूद ग्रामीणो से उन्होंने खाद्यान्न के वितरण के बारे में जानकारी ली। इसी क्रम में ग्राम मगरौल स्थित सरकारी उचित दर की दुकान मे पहुचे तथा स्टाक की हकीकत परखी। इसके बाद ग्राम कुटरा मुस्तकिल में गणेश स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित सरकारी उचित दर की दुकान में पहुंचे अभिलेखों से सरकारी खाद्यान्न का मिलान किया। दुकान की संचालिकाओं से टीम के द्वारा जानकारियां ली। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि कि विभिन्न योजनाओं के द्वारा सरकारी गेहूं तथा चावल को समय से उपभोक्ताओं को प्रदान कराएं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ी करने वालों कोटेदारो को बख्शा नही जाएगा दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।