जनपद जालौन,उरई
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के प्रयास से लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड से दो करोड़ की धनराशि से नगरीय क्षेत्र के 49 परिषदीय स्कूलों की बदलेगी सूरत। दो करोड़ की धनराशि से परिषदीय विद्यालयों का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण किया जाएगा। एक करोड़ की धनराशि संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को अवमुक्त भी की जा चुकी है। लोकल एरिया डेवलपमेंट का उपयोग परिषदीय स्कूलों के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही हैं परिषदीय स्कूलों की तस्वीर अब स्मार्ट क्लास जैसी मिलेंगी। लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड की मदद से नगर क्षेत्र के 49 परिषदीय विद्यालयों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। फंड का उपयोग जर्जर परिषदीय स्कूलों के मरम्मत, रंगाई पुताई, अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपयोग किया जाएगा। जनपद जालौन में शहरी व नगरीय क्षेत्रों में अवस्थित परिषदीय विद्यालयों में लोकल एरिया डबलमेण्ट निधि की कुल धनराशि 2 करोड़ से 49 विद्यालयों को कायाकल्पित किया जायेगा, विद्यालयों में कक्षा-कक्षों में कोटा स्टोन, किचिन टाईलीकरण, नव शौचालय निर्माण एवं टाईलीकरण, बाउण्ड्रीवाल एवं पेंटिग / ब्राडिंग आदि का कार्य किया किया जायेगा। कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बंधित संस्था पी0डब्ल्यू0डी० आर०ई०डी०, यू०पी० सिडको, डी०एल०सी०एफ० को एक करोड़ की धनराशि दी जा चुकी है।

नगरीय विद्यालयों को बेहतर बनाये जाने हेतु नगर उरई 13 वि०, नगर कोंच- 5, नगर कालपी – 9, नगर जालौन – 7, नगर पंचायत कदौरा – 5, नगर पंचायत नदीगाँव – 2, नगर पंचायत रामपुरा – 1 नगर पंचायत ऊमरी -2, नगर पंचायत ऐट- 1 नगर पंचायत कोटरा- 3 एवं नगर पंचायत माधौगढ़ – 1
नगर क्षेत्र / नगर पंचायतवार विद्यालयों का चयन कर कायाकल्पित करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त विद्यालयों में कार्य माह मार्च, 2023 तक पूर्ण करा लिये जायेगें। जिससे शहरी क्षेत्रों में अध्ययनरत् छात्र – छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक परिवेश मिल सकेगा ।