कालपी(जालौन)। सुरक्षित लेनदेन के लिए आरटीजीएस व एनईएफटी का प्रयोग करें। इसके प्रयोग से लेनदेन तो सुरक्षित रहता ही है। साथ ही समय की भी बचत होती है। इसके साथ ही गूगल पे, फोन पे और पेटीएम के साथ ही मिनी एटीएम के प्रयोग करें। यह बात साधन सहकारी समिति कदौरा के सचिव राजेंद्र वर्मा ने नाबार्ड के सहयोग से व जेडीसी बैंक कदौरा के तत्वाधान में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम बरखेड़ा में कही। उन्होंने बताया बैंक में संचालित सीसी लिमिट के माध्यम से छोटे अथवा बड़े उद्यमी अपना व्यवसाय संचालित कर आत्मनिर्भर हो सकते हैं। यह उसी तरह होता है जैसे किसान क्रेडिट कार्ड। विशेषज्ञ रिशाल सिंह ने कहा कि पांच लाख तक प्रत्येक खाताधारक की जमा धनराशि पर बैंक द्वारा बीमा कराया जाता है। उन्होंने यह भी बताया की साधन सहकारी समिति के माध्यम से छोटे किसान किराए पर कृषि यंत्र लेकर कृषि कार्य कर सकते हैं साथ ही बड़े किसानों के लिए ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों हेतु ऋण की भी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कृषकों के लिए 3ः ब्याज पर सबसे सस्ता कृषि ऋण उपलब्ध है। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था जय मां ग्रामीण बाल विकास समिति के सचिव राममोहन चतुर्वेदी ने बताया कि इस तरह के आयोजन लोगों में बैंकों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किये जा रहे हैं। इस अवसर पर आशुतोष अहिरवार, देवी दयाल, दिनेश चंद्र, प्रांशु कुमार, व्रज किशोर, नीलू गौतम,आशिफ , नीर व रमेश चन्द्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कालपी(जालौन) वित्तीय साक्षरता शिविर में RTGS के लिए किया गया जागरूक
Related Posts
राहत सामग्री वितरित कर विधायक ने साझा किया बाढ़ पीड़ितों का दुःख दर्द।
रामपुरा,जालौन।पहूज नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित गांवों में जाकर पीड़ितों से संपर्क करते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने जल प्रलय का प्रत्यक्ष नजारा देख बाढ़ से प्रभावित…
जालौन-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आज किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसान दिवस…