सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

पुलिस उपमहानिरीक्षक झाॅसी ने जालौन व ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ की मासिक समीक्षा बैठक

उरई\ पुलिस उपमहानिरीक्षक झाॅसी, परिक्षेत्र झाॅसी द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय झाॅसी में परिक्षेत्र के जनपद झाॅसी, जालौन व ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की गयी। जनपद जालौन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुये जनपद झाॅसी व ललितपुर में भी अपराधियों के विरूद्ध इसी तरह की कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी। डी0आई0जी0 झाॅसी द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुये जनपद प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी-

1- हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार व अन्य संगीन अपराधों की समीक्षा की गयी तथा अपराधों को रोकने एवं संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये तथा अपराधियों के विरूद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

2- महिला सम्बन्धी अपराधों, पाक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी के मामलो में की गयी कार्यवाही की समीक्षा के उपरान्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

3- जनपद प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर मासान्त तक अधिकाधिक गुणवत्ता युक्त निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये तथा वांछित अपराधियों, पुरूस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र टीमें बनाकर गिरफ्तारी किये जाने के कड़े निर्देश दिये गये।

4- माफियाओं, टाॅप-10 अपराधियों, व कुख्यात अपराधियों की समीक्षा कर उनके विरूद्व एनएसए, गैंगस्टर व 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

ये भी पढ़ें :

मशहूर कब्बालों नेदीवान औलिया के उर्स में कब्बालियां पेश कर जमकर वाहवाही बटोरी

Ajay Swarnkar

पांच गांव के लोग इस रोड से निकलने में रोज होते है परेशान

Lavkesh Singh

शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग-जालौन द्वारा स्वावलम्बन केम्प का आयोजन आगनवाङी केंद्र वार्ड नम्बर 25 शिवपुरी मे किया गया।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.