उरई\ पुलिस उपमहानिरीक्षक झाॅसी, परिक्षेत्र झाॅसी द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय झाॅसी में परिक्षेत्र के जनपद झाॅसी, जालौन व ललितपुर के जनपद प्रभारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की गयी। जनपद जालौन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा करते हुये जनपद झाॅसी व ललितपुर में भी अपराधियों के विरूद्ध इसी तरह की कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी। डी0आई0जी0 झाॅसी द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुये जनपद प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी-
1- हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार व अन्य संगीन अपराधों की समीक्षा की गयी तथा अपराधों को रोकने एवं संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये तथा अपराधियों के विरूद्ध अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
2- महिला सम्बन्धी अपराधों, पाक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी के मामलो में की गयी कार्यवाही की समीक्षा के उपरान्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3- जनपद प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर मासान्त तक अधिकाधिक गुणवत्ता युक्त निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये तथा वांछित अपराधियों, पुरूस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र टीमें बनाकर गिरफ्तारी किये जाने के कड़े निर्देश दिये गये।
4- माफियाओं, टाॅप-10 अपराधियों, व कुख्यात अपराधियों की समीक्षा कर उनके विरूद्व एनएसए, गैंगस्टर व 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।