7 वर्षीय बालिका का शव मिलने से गांव मे मचा हड़कंप।

सुबह के 5:00 बजे घर के पीछे रहने वाले पड़ोसी के दरवाजे पर पड़ा मिला शव।
कल से गायब थी बच्ची। आम लेने गयी थी।
घटना स्थल पर पहुंचे अपर एसपी व फोरेंसिक टीम लिऐ नमूने ।
 माधौगढ, रामपुरा व् गोहन थाना पुलिस रही मौजूद।
ईटो।जालौन।गोहन थाना क्षेत्र के गांव कुन्डऊ मे शुक्रवार की शाम को घर से लापता 7  वर्षीय बालिका कंचन का शव घर के पीछे रहने वाले पड़ोसी के दरवाजे के सामने पड़ा मिलने से गांव मे हड़कंप मच गया थाना क्षेत्र के ग्राम कुन्डऊ मे कल की शाम करीब 4,00 बजे के आस पास घर से बाहर गई कंचन उर्म 7 वर्ष पुत्री बिजय सिंह राठौर का शव सुबह के करीब 5,00 बजे गांव के ही घर पीछे रहने वाले पड़ोसी हरचरन उर्म60 वर्ष पुत्र सियाराम के घर के दरवाजे के सामने मिलने से कोहराम मच गया लड़की का पिता बम्बई मे मजदूरी नौकरी करता है घर मां विनोदनी देवी व बड़ी बहिन मोहनी उर्म करीब 13 वर्ष दो भाई त्रिभुवन उर्म करीब 10 वर्ष अर्पित उर्म 3 वर्ष के साथ रहती थी इन लोगों का कहना है कि मेरी बेटी कल शाम को आम लेने के लिऐ गई थी तब से उसका कोई अता पता नही चला रात्रि होने पर हमारे परिवार वालो व ग्रामीणों ने बहुत ढ़ूढा खोजा पर कोई पता नही चला सुबह के 5,00 बजे घर पीछे रहने वाले पड़ोसी के दरवाजे से शव मिला मेरी किसी से कोई रंजिश लड़ाई झगड़ा नही है । मौत का कारण साफ नही। हो पा रहा है । पड़ोसी का कहना है कि मै बाहर अपने खेतो मे काम करने गया था रात्रि को आया खाना खाया और सो गया मेरा परिवार लखनऊ मे रहता है मै घर पर अकेला रहता हूँ मुझे कुछ भी पता नही चला है वही सूचना पाकर आऐ लड़की के मांमा ने बिना पुलिस को सूचित किऐ शव को परवाह करने के लिऐ लेकर चले गये ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बीरेन्द्र प्रताप सिह ने पुलिस भेजकर शव को रास्ते से वापस मंग वाया और अपने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया सूचना पाकर घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी व क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार सिंह सर्किल पुलिस कोतवाली माधौगढ थाना रामपुरा के साथ घटना स्थल पर पहूंचे घटना स्थल  का निरीक्षण किया मौकाये घटना स्थल को देखा मौकेपर पहूँची बिधि बिज्ञान प्रयोगशाला क्षेत्रीय इकाई जनपद जालौन की गाड़ी नम्बर UP 32 BG 4575 से फोरेंसिक टीम के सदस्य साबिर बेग प्रभारी, रबि कुमार, स्वयं प्रभा, रबि गौतम आदि ने मौकाये घटना स्थल से शैम्पल भरे नमूने लिऐ बच्ची के सर मे बायें तरफ घाव का निशान है खून भी आया सीने मे चोट के निशान है हाथ मे 10 का नोट दबाऐ हुऐ मिली मौत का कारण साफ नही हो पाया है पुलिस जाँच मे जुट गई है समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार का कोई भी प्रार्थना पत्र नही दिया गया है पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिर्पोट  और फोरेंसिक टीम की जाँच रिर्पोट के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा जाँच की जा रही है । पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर बिच्छेदन गृह भेज दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.