सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन वीडियोस

अयोध्यावासी स्वर्णकार धर्मशाला में  74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा और हुआ राष्ट्र गान

उरई/जालौन:पूरा देश गणतंत्र दिवस को बड़ी धूम धाम से मना गया है  सभी स्कूलों संस्थानों में झण्डा फहराया गया। और इसी क्रम में अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज की धर्मशाला
परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़ी शालीनता के साथ मनाया गया।


इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष उमेश सोनी ने सजातीय बन्धुओ की उपस्थिति में  राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।तदोपरांत राष्ट्रीय गान गाकर देश के 74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र के प्रति सम्मान व देश प्रेम की भावना प्रकट की गयी।इसके बाद मौजूद वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किया अंत मे मिष्ठान वितरण किया गया ।

इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश सोनी,रामगुलाम सोनी,पूरन सोनी,अजय सोनी एडवोकेट,राम शंकर सोनी,प्रमोद सोनी जगदीश सोनी,रामबाबू सोनी पत्रकार,गजेंद्र सोनी,पीडी सोनी,ओमकार सोनी,दिनेश सोनी,शिवम सोनी,शिवम सोनी,राम बिहारी सोनी,सतनाम सोनी एवं समस्त सोनीसमाज समाज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:जनपद जालौन से soni news के लिये अजय सोनी उरई

ये भी पढ़ें :

जालौन-केंद्रीय राज्यमंत्री ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर रहिया में पौधा लगाकर किया वृक्षारोपण

AMIT KUMAR

बरुआसागर थाने में होली पर्व को लेकर हुई बैठक

Ajay Swarnkar

अन्नदाता के लिए मसीहा बनी सपा नेत्री रचना सिंह

ashish knp

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.