उरई(जालौन)।74वें गणतंत्र दिवस के के शुभ अवसर पर सीएससी राज्य मुख्यालय सहित सभी जनपद मुख्यालयों पर आधार सेवा केंद्र व प्रदेश के 1 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेण्टरों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
जिसमें जन जागरूकता सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
जिसमे नागरिकों को सीएससी के माध्यम से दी जा रही केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
सीएससी केन्द्रों पर बच्चो को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के प्रमाण पत्र, आयुष्मान लाभार्थियों को उनके बीमा कार्ड भी वितरित किये गए।
इसी क्रम में जनपद जालौन में भी भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों पर आसपास के नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों को बुला कर झंडारोहण , राष्ट्रगान तथा स्थानीय नागरिकों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया गया।
सीएससी अकादमी एवं सीएससी बाल विद्यालयों पर तथा स्थानीय विद्यार्थियों/बच्चों को बुलाकर कुछ विशेष प्रतियोगिताओं (जैसे- पेंटिंग, सामान्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गणतंत्र दिवस के विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा खेलकूद प्रतियोगिता इत्यादि) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रतिभागी बच्चे पुरस्कृत भी किये गए,
जिसमें जनपद जालौन सीएससी आधार सेवा केंद्र सहित कई विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटरों पर जिलाप्रबंधक सौरभ कुमार यागिक/आलोक पाल तथा जिलासमन्वयक रेहान अहमद स्वयं भी उपस्थित रहे तथा इन सभी कार्यक्रमों में सभी कॉमन सर्विस संचालकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।