सोनी न्यूज़
जालौन

जालौन-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जालौन तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का अयोजन किया गया।

उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में जालौन तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 55 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा करा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, नगर पालिका और पुलिस आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं 1 सप्ताह के अंदर सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। शिकायतों के निराकरण में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही होने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी शिकायत लेकर आता है, तो उसको गंभीरता से लें।
इस संपूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, एसडीएम जालौन सना अख्तर मंसूरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डी०सी० मनरेगा अवधेश दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

पुलिस अधीक्षक के प्रयास से टला प्रस्तावित धरना

Ajay Swarnkar

जालौन कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते 5 व अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा।

AMIT KUMAR

जालौन-ग्राम खोहा में स्वस्थ बालक एवं बालिका स्पर्धा बिजेता को किया गया सम्मानित।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.