सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

जालौन-गुम हुई जंगल में बकरियां चराने गयी महिला को पुलिस ने ढूढ कर परिजनों को सौपा

उरई(जालौन)।जालौन के थाना डकोर पर राहुल पुत्र शिवनाथ अहिरवार निवासी ग्राम एर थाना डकोर जनपद जालौन द्वारा समय करीव 20.00 बजे सूचना दी गयी कि मेरे गांव की एक महिला श्रीमती ज्ञानवती पत्नी पवन जो जंगल में बकरियां चराने हेतु गयीं थीं काफी समय हो गया है वापस अपने घर नही लौटी हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना डकोर पुलिस बल के साथ बताये गये स्थान पर पहुंचे एवं ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की गयी ,जिसके फलस्वरूप ज्ञानवती उपरोक्त को खोज कर परिवारीजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया । परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशसा की गयी ।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

अजय राय जो मोदी जी के खिलाफ चुनाव लड़ने उतरे हैं या उतारे गए

Ajay Swarnkar

जालौन-भटकता निषाद समाज एकता उत्थान महासभा ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।

AMIT KUMAR

तालाब में मछली पकड़ रहे ग्रामीणों के हाथ लगा दुर्लभ खजाना,

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.