जालौन-मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इण्ट्रीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया।

उरई(जालौन)।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इण्ट्रीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण दिनांक 29.12.2022 को अपरान्ह 12:00 बजे किया स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अरविन्द यादव, डी०पी०आर०ओ० कार्यालय के कर्मी भूप सिंह तथा शिक्षा विभाग के कर्मी अरविन्द ड्यूटी पर उपस्थित मिले। आई०सी०सी०सी० के निम्नलिखित नम्बर क्रियाशील है 7307571929, 7307564677 05162-252516, 250039. 253372, 257090, 250855 तथा उक्त नम्बर पर 24X7 कॉल करके किसी भी प्रकार मेडीकल सहायता प्राप्त की जा सकती है। जनपद में 19.10.2022 के बाद कोई भी कोविड का केस नहीं पाया गया है लेकिन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देश पर आई०सी०सी०सी० को पूरी तरह से कियाशील कर दिया गया तथा ए०डी०एम० नमामिगंगे को आई०सी०सी०सी० का नोडल अधिकारी बना दिया गया है तथा आई०सी०सी०सी० के विभिन्न कार्यों के लिये जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल बनाया गया है एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है तथा किसी भी स्थिति मे निपटने के लिये आई०सी०सी०सी० के माध्यम से प्रबन्धन करने के लिये तैयार है।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.