सराहनीय कार्य को लेकर एस पी ने दिए प्रशस्ति पत्र
उरई-माह अप्रैल में जनपद पुलिस के 3 दरोगा एवं 21 सिपाहियों के बेहतरीन कार्य व अपराध नियंत्रण के लिए किए गए कार्यो को लेकर सभी को माह अप्रैल के कॉप ऑफ द मंथ चुना गया।जिन्हें एस पी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में अप्रैल माह में किये गए सराहनीय कार्य और अपराध नियंत्रण को लेकर काम करने वाले दरोगा मुकेश कुमार,दिनेश कुमार,मनोज कुमार गुप्ता,के अलावा सिपाही प्रदीप,प्रेमलता,अखिलेश,राजेश तिवारी,गौरव बाजपेई,रवि भदौरिया,अवधेश कुमार,संतोष कुमार,अजय कुमार,विमलेश कुमार,अतुल कुमार,विश्नाथ प्रताप सिंह, नीरज कुमार,सोमेश कुमार,विश्वनाथ सिंह,विनोद कुमार,राजीव कुमार,लोचन सिंह,जेविन्द,विपिन कुमार,धर्मेंद्र कुमार को एस पी ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मनित किया।और उन्हें मंथ ऑफ द पर्सन बनाया।
प्रशस्ति पत्र देते एस पी