सोनी न्यूज़
जालौन धर्म

जालौन-सरदार गौस पाक का उर्स 7 नवम्बर सोमवार को उर्स की सभी तैयारियां कमेटी ने की पूरी।

उरई(जालौन)।शहर के मुहल्ला तिलकनगर स्थित बलियों के सरदार सुलताने औलिया हजरत गौस पाक अब्दुल कादिर जिलानी (बड़े पीर रह अलैह का उर्स मुबारक 7 नवम्बर दिन रविवार को मनाया जायेगा।
जिसकी कमेटी के लोगों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
उर्स गौसे पाक मेला कमेटी के संरक्षक समाजसेवी यूसुफ अंसारी एवं शफीकुर्रहमान कश्फी ने मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया।
कि हर साल की भांति इस वर्ष लगने वाले मेले में दरगाह पर दूर दूर से अपनी मन्नतें मांगने के लोग आते है।
जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होते है तथा दरगाह पर पहुंच कर प्रसाद चढ़ाते है।
उन्होंने बताया कि मेले में तरह-तरह की दुकानें सजाई गयी है।
उन्होंने बताया कि मेले में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक रहती है।
मेला संरक्षक यूसुफ अंसारी ने बताया कि दरगाह पर आने वाले जायरीनों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसको लेकर कमेटी के लोगों द्वारा जायजा लिया गया
आपको बताते चले कि तिलकनगर मजार पर शदियों से लोग मन्नतें मांगने आते है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सलाम चाचा,दरगाह के मुजाविर इततियाज शाह,मुस्तकीम अंसारी,हाजी कयूम खां,मोहम्मद रियाज आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।

ये भी पढ़ें :

जालौन-अब प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक खुलेगी किराना की दुकान।

AMIT KUMAR

मंडलायुक्त,डीआईजी, ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर जालौन जनपद से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। जुलाई माह में प्रधानमंत्री द्वारा किया जा सकता है एक्सप्रेस वे का उद्घाटन।

AMIT KUMAR

जालौन:मुम्बई से फ़िल्म की शूटिंग करने आये दर्जन भर कलाकार लॉक डाउन में फंसे

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.