उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार के निर्देशन में आपरेशन मुस्कान के तहत थाना कोतवाली उरई पुलिस टीम ने खोये हुये बच्चों को 02 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।
दिनांक 28.10.2022 को पूनम पत्नी संदीप कुमार हाल निवासी बघौरा थाना कोतवाली उरई द्वारा समय करीब 18.00 बजे डायल 112 को सूचना दी गयी कि मेरा पुत्र आदित्य उम्र करीब 04 वर्ष व मेरा भाई सक्षम सिंह उम्र करीब 06 वर्ष बघौरा से करीब 15.00 बजे से गायब हो गये ।
पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार द्वारा उक्त सूचना को संज्ञान लेते हुये प्र0नि0 कोतवाली उरई एवं जनपद के कन्ट्रोल रूम माध्यम के समस्त थानो व समस्त पीआरवी डायल 112 को गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस पर प्रभारी निरीक्षक उरई एवं जेल चौकी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बच्चों की तलाशी की गयी, जिसके फलस्वरूप सूचना के 02 घण्टे के अन्दर दोनों बच्चों को ग्राम औता के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । दोनों बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा जालौन पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी ।

*बरामद करने वाली टीम*

शिव कुमार सिंह राठौर प्र0नि0 उरई
संदीप कुमार प्रभारी चौकी जेल
कॉन्स्टेबल कृष्णकुमार सारस्वत थाना कोतवाली उरई
कॉन्स्टेबल पुनीत कुमार थाना कोतवाली उरई
कॉन्स्टेबल जीतेश थाना कोतवाली उरई
कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह राजपूत थाना कोतवाली उरई
कॉन्स्टेबल दुर्गेश थाना कोतवाली उरई।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।