कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा में व्यापार मंडल के द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा इस धरने प्रदर्शन को बीजेपी नेताओं ने समर्थन देकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है टोल प्लाजा को फर्जी बताने वाले व्यापर मंडल और बीजेपी नेताओं ने टोल प्लाजा को उखाड़ फेंकने के लिये धरना प्रदर्शन कर रहे है धरने का आज दूसरा दिन है व्यापर मंडल के लोग टोल में किसी भी प्रकार की सुविधा न होने की बात कर रहे है तो वही टोल प्लाजा कर्मी टोल प्लाजा में सब प्रकार की सुविधा देने के साथ ही व्यापर मंडल के आरोपो को निराधार बताया
— दरअसल कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर कोई सुविधा न देने और टोल को फर्जी बताकर अवैध वसूली का आरोप लगाने वाले व्यापर मंडल के लोग अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है बीजेपी के विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर और कानपुर देहात की अकबरपुर रनियां बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला , भोगनीपुर बीजेपी विधायक विनोद कटियार , बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुलदेव अग्निहोत्री ने धरने में बैठे व्यापर मंडल के लोगो को समर्थन देकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है अपनी ही सरकार की नीतियों को गलत ठहरा रहे है अब देखना होगा कि सरकार अपने बीजेपी नेताओं के समर्थन को किस नजरिये से देखती है और क्या कदम उठाएगी
बाइट — विजय बहादुर पाठक (एमएलसी बीजेपी)
बाईट — विनोद कटियार (बीजेपी एमएलए भोगनीपुर)
– वही टोल प्लाजा के सीनियर जनरल मैनेजर की माने तो व्यापर मंडल के लोग गलत आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे है उन्होंने बारा टोल प्लाजा पर सभी प्रकार की सुविधा दी जाने की बात कहते हुए व्यापर मंडल के आरोपो को नाकारा और मौके में ले जाकर सभी प्रकार की सुविधाओं से मीडिया कर्मियों को दिखाया मौके में जाकर देखा तो जो आरोप व्यापर मंडल के लोग लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे है वहाँ वो सभी सुविधाएं दी जा रही है साथ ही सीनियर जनरल मैनेजर ने बताया कि कानपुर देहात का बारा टोल प्लाजा इन दिनों पूरी तरह से हाईटेक बन चुका है टोल प्लाजा के सभी बूथो पर फास्ट टैग लगाये गये है टोल प्लाजा को पूर्ण रूप से कैशलेश कर दिया गया है जिससे लेन के किसी भी बूथ से आप बिना रुके सीधे निकलेंगे और आपका ईंधन भी कम खर्च होगा साथ ही प्रदूषण को भी काफी हद तक कम करेगा ——– सभी सुविधाओं और यातायात की देखभाल के लिये एक भारी क्षमता वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमे इटावा से लेकर चकेरी 162 किलोमीटर तक के दायरे को सभी सुविधाओं से लैश किया गया है हाईवे की दोनों तरफ होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा को बैठे बैठे देखकर उनको सहायता पहुँचाने का काम होता है इटावा से चकेरी की सीमा में पब्लिक की शुरक्षा के लिये 44 सीसीटीवी कैमरे लगाये है । 4 किलोमीटर की रेंज पर कैमरे लगाये गए है 12 स्क्रीन बोर्ड लगाये गये है जो हाईवे में होने वाले हादसे और वाहनो की समस्याओं को बैठे बैठे देख सकेंगे और मौषम की जानकारी तापमान की जानकारी यातायात सम्बन्धी सूचनाएं जो आप स्क्रीन में देख सकते है
इस दायरे में 3 एम्बुलेंस , 3 हाईवे पेट्रोलिंग , 2 हाइड्रा क्रेन बराबर रनिंग में रहती है जो किसी भी प्रकार की घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचती है और उनको लेकर अस्पताल पहुंचाती है ——— पब्लिक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे के दोनों तरफ महिला और पुरुष शौचालय बनाये गये है हाईवे में मेडिकल कैम्प बनाये है जिससे मामूली रूप से घायल को समुचित इलाज हो सके——–161 इमरजेंसी फोनबॉक्स लगाये गए है जो किसी भी प्रकार की घटना होने पर सीधे टोल कंट्रोल रूम को सूचित करेगे जिससे टोल के संसाधनों द्वारा उस पर तुरन्त एक्शन हो सके
व्यापर मंडल के द्वारा लगाये गए आरोप गलत है
बाइट — नन्दन कुनाल (प्रभारी हाईवे पेट्रोलिंग)
बाइट – अमित विक्रम सिंह (सीनियर जनरल मैनेजर )