झांसी के सीपरी बाजार का रहने वाला एक कपड़ा व्यापारी रामकुुमार शर्मा रोजाना की तरह सुबह टहलने निकाला था इसी बीच जब रामकुमार सीपरी बाजार के पंचतन्त्र पार्क के नजदीक पहुंचा इसी बीच दो मोटरसाईकिल पर सवार दो बदमाश आये रामकुमार को रोक कर उसमें पहले तो एक थप्पड़ मारा और इसके बाद विरोध करने पर ब्यापारी में गोली मार कर फरार हो गये। गोली रामकुमार के कन्धे में जा लगी जिसके बाद राहगीरों की मदद से ब्यापारी को झांसी मेडिकल काॅलेज में फर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। यहां सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की तवदीश शुरु कर दी है साथ ही बदमाशों को पकडने के लिए धरपकड शुरु कर दी है।
झाँसी से सोनी न्यूज़ के लिए अरुण वर्मा के साथ पंकज भारती