सोनी न्यूज़
जालौन धर्म

जालौन-हर्षउल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का पावन पर्व।

उरई(जालौन)।जनपद जालौन में भी भाई बहन के अटूट प्रेम व राखी का त्योहार रक्षाबंधन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।
तो भाइयों ने भी उपहार देकर बहिन को रक्षा का वचन दिया।
वहीं श्रावण मास के अंतिम दिन गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पारंपरिक तरीके और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
हालांकि कुछ लोग रक्षाबंधन का त्योहार शुक्रवार को भी मनाएंगे।
दो दिन तक चलने वाले इस त्योहार के पहले दिन बहिनों ने भाइयों को हल्दी, रोली, अक्षत लगाकर उनका ठीका किया और दाहिने हाथ की कलाई पर रक्षा का धागा व राखी बांधी।
बहिनों ने भाइयों साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया।
वहीं, भाईयों ने भी बहिनों को उपहार भेंट किये।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

गर्मी,बारिश और सर्दी में परवाह न करने वालों को यूसुफ ने किया सम्मान समाचार पत्र वितरित करने वालों को बांटी राहत सामग्री

AMIT KUMAR

जिला प्रशासन के सहयोग से अनाज बैंक में राशन वितरण

Ajay Swarnkar

कालपी नगर पालिका ने गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए निकाली जागरूकता रैली

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.