सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन राष्ट्रीय

जालौन-ग्राम खकसीस में बुल्डोजर के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा।

माधौगढ़(जालौन)।आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर माधौगढ़ क्षेत्र ग्राम खकसीस मे बुल्डोजर के साथ इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
लोगों को देश के लिए बलिदान हुए वीरों की इस संघर्ष गाथा को याद दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है।
गुरुवार को ग्राम पंचायत खकसीस में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।


ग्राम प्रधान अनिल शिवहरे के कुशल नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यात्रा में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विशाल तिरंगा यात्रा के एक दिन पहले ही रुप रेखा तैयार कर ली गयी थी।
तिरंगा यात्रा में युवाओं का जोशीला अंदाज साफ नजर आ रहा था जबकि यात्रा में लोक प्रिय नारे जय जबान – जय किसान को भी अहम अहमियत को कबायद दी गयी।
जिसको लेकर युवाओं के जोशीले नारे चारों ओर वंदे मातरम् व भारत माता की जय को लेकर लोगों में जोश भर रहे थे।
भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान विल्डोजर का अहम किरदार भी अलग नजर आता दिखायी दिया। बिल्डोजर पर बैठे युवाओं का जोश आजादी के 75बें अमृत महोत्सव को जोश भरनेे में अहम भूमिका में दिखायी दे रहा था। जबकि आजादी के अमृत महोत्सव प्राथमिक विद्यालय के नौनिहाल बच्चे एवं ग्रामीण व युवा शामिल रहे।
यात्रा के दौरान अंजनी शिवहरे , सोनू शिवहरे , नीतू पुजारी,गोलू चौहान , शीबू शिवहरे , लला पाराशर , आलोक जाटव , जीतू अवस्थी रमाकान्त दुबे अर्जुन यादव , सोमकांत दुबे , विशम्भर शिवहरे , मनोज शिवहरे, रामलला सौरभ दुबे राजू यादव जीतू अवस्थी शिवसागर अवस्थी एवं समस्त पुलिस स्टाफ एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

बुंदेली संस्कृति एवं पुरातत्व को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15 मार्च को

Ajay Swarnkar

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ललितपुर हुआ रवाना

Ajay Swarnkar

श्री शारदा प्रसाद धर्मार्थ सेवा संस्थान उरई एवं एआईसीबी नई दिल्ली के द्वारा दृष्टिबाधित एवं उनके परिवारों के साथ कार्यशाला संपन्न

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.