लखनऊ
विधान परिषद में नेता षिऊक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी को निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ द्वारा आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी0 एवं ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एम0एल0सी0 दो प्रत्याशी थे। आज दिनांक 10 अगस्त, 2022 को नाम वापसी के अन्तिम दिन ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके पश्चात निर्वाचन अधिकारी अमर नाथ यादव ने नियमानुसार एक मात्र प्रत्याशी सुरेश कुमार त्रिपाठी को निविरोध निर्वाचित घोषित किया।
डा0 मिश्र ने बताया कि दि0 16 जनवरी, 2021 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के लगभग 40 वर्षो से अधिक समय तक अध्यक्ष पद पर रहे ओम प्रकाश शर्मा के आकस्मिक निधन के कारण अध्यक्ष पद रिक्त हुआ था। उसे पष्चात वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेम सिंह पुण्डीर अध्यक्ष पद सम्माल रहें थे।

डा0 मिश्र ने बताया कि सुरेश कुमार त्रिपाठी की शिक्षक के रूप में नियुक्ति दि0 1.12.1976 को राणजीत पन्डित इण्टर कालेज, नैनी प्रयागराज में हुई थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ में पहली बार 1977 मे इकाई मंत्री बने उसके पश्चात जिला मंत्री, जिलाध्यक्ष और वर्ष 2003 में मण्डलीय मंत्री बने। वर्ष 2004 में पहली बार प्रयागराज-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एम0एल0सी0 के चुनाव में भारी बहुमत से जीते। उसके पश्चात वर्ष 2010 एवं 2016 में भी प्रयागराज खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य के रूप में भारी बहुमत से विजयी हुए है। सुरेश कुमार त्रिपाठी वर्तमान में विधान परिषद में नेता शिक्षक दल है तथा परिषद में शिक्षकों की महत्वपूर्ण समस्याएॅ उठाते रहते है।

अध्यक्ष निर्वाचित होते ही सुरेश कुमार त्रिपाठी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से दिनांक 25 अगस्त, 2022 को तदर्थ शिक्षकों की ज्वलन्त समस्याएंओं – विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिक्षा निदेशक (मा0) के पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय पर प्रदेश स्तरीय धरना अयोजित किए जाने का निर्णय लिया है।

आज इस अवसर पर हेम सिंह पुण्डीर, पूर्व एम0एल0सी0, महामंत्री इन्द्रासन, सुभाष चन्द्र शर्मा, पूर्व एम0एल0सी0 एवं कोषाध्यक्ष, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री एवं पूर्व एम0एल0सी0 प्रमोद मिश्र, प्रदेषीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, लखनऊ के जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलामंत्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, आय-व्यय निरीक्षक मीता श्रीवास्तव के आलाव प्रयागराज से मण्डलीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र शुक्ल, मण्डलीय मंत्री अनुज पाण्डेय, जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पाण्डेय, जिला मंत्री जगदीश प्रसाद, इटावा के जिलाध्यक्ष कमलेष शर्मा, लखनऊ के उपाध्यक्ष आलोक पाठक एवं आरती वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।