उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार के बैरक व भोजनालय, जिला जेल परिसर में बने अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नही पाया गया।

उन्होंने बैरक व परिसर में बने अस्पताल आदि का निरीक्षण कर बंदियो से वार्ता की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के निदान हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाना है जिसके लिए परिषद के अंदर ही 5 मशीनों के माध्यम से अच्छे झंडे बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कारागार परिसर के अंदर ही बनाए जा रहे झंडा का कारागार स्टॉप व सरकारी कार्यालयों में लगाने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार भी आ रहा है इसके लिए जिला कारागार की तरफ से बहुत अच्छी तैयारी की जा रही है जिला कारागार में ही अच्छी राखियां बनाई जा रही हैं महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने जरूर आएं।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।