- उरई(जालौन)।मंडलायुक्त अजय शंकर पाण्डेय ने आज सोमवार को वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बड़ागांव सचिवालय, गिरथान, रगौली में नर्सरी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बड़ागांव सचिवालय में बने हेल्थ सेंटर का उद्घघाटन किया। वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विकासखंड डकोर के ग्राम रगौली एवं बड़ा गांव में सद्भावना वनों को विकसित किया गया। - उन्होंने इस नवाचार कार्य के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी की सराहना की। जनपद की अवशेष ग्राम पंचायतों में भी सद्भावना वनो को विकसित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों को सद्भावना वनों को विकसित किया जाए जिसमें हरि शंकरी वृक्षारोपण के साथ-साथ छायादार फलदार वृक्षों का रोपण किया जाए तथा शहरी क्षेत्र एवं विकास खंडों से ग्रामों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों के किनारे बांस की ट्री गार्ड तहत वृक्षों का रोपण आकर्षक ढंग से कराया जाए। उन्होंने कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद में वृक्षारोपण के लिए जो लक्ष्य दिया गया है उसे अभियान के तहत पूरा करें।
-
उन्होंने कहा कि हर घर एक पेड़ कार्यक्रम से सभी परिवारों को आच्छादित करते हुए जन आंदोलन का रूप दिया जाए। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने समस्त ग्राम प्रधानों को संदेश पत्र जारी कर प्रति ग्राम पंचायत में 5 स्थानों यथा पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, विद्यालय, आंगनवाड़ी एवं तालाब के किनारे इत्यादि चयनित स्थलों पर तथा प्रति परिवार कम से कम एक एक पौधा रोपण करने की अपील की गई अपील के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों द्वारा भी दो-दो वृक्षारोपण किया जाना है।
इसके बाद मंडलायुक्त ने माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, डीएफओ प्रकाश नारायण तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी डॉक्टर अवधेश सिंह आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।
Nice
Very nice
Very nice