उरई(जालौन)।सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जिला कारागार उरई में बंदियों के प्रशिक्षित किए जाने हेतु प्रशिक्षण हाल का फीता काटकर उद्धघाटन किया।
उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पांच सिलाई मशीन जिला कारागार में उपलब्ध कराई गई।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण हाल में बंदी सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें और रिहा होने के बाद एक अच्छा नागरिक बन कर कार्य करना।


उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में एक न एक प्रतिभा होती है उस प्रतिभा को व्यर्थ न जाने दो अपने जीवन में कुछ न कुछ सीखते रहें तकि आने बाले समय मे आप आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पहल है कि बन्दी के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस समय प्रशिक्षण सीख कर रिहा होंगे तो अपना खुद का कार्य करेंगे।
आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें और अच्छी प्रतिभा को आगे बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर दूसरों को भी आप प्रशिक्षण दें ताकि आप सभी आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्होंने डिप्टी जेलर को निर्देशित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई गई पांच सिलाई मशीनों से टेलर द्वारा केरी बेग व मास्क आदि कार्य करायें।
इस अवसर पर डिप्टी जेलर तारकेश्वर सोमन्वंशी आदि स्टाफ मौजूद रहा।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।