उरई(जालौन)- अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के सैकड़ो लोगो व महिलाओं द्वारा रैली निकाली गई।
जिले में बढ़ते अपराध व डकैती और अपहरण जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।और पुलिस प्रशासन मौन है अपराधियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर आज वैश्य समाज में आक्रोश देखने को मिला और रोड़ रैली निकाली गई।रैली स्वमवर गेस्ट हाउस से प्रारंभ हुई घंटाघर होते हुए भगतसिंह चौराहे होते जिला परिषद होते हुए।, कार्यालय में समापन हुई।
आपको अवगत कराते चले कि-विगत 2 माह से अधिक बीत जाने के बावजूद कालपी तहसील के ग्राम पंडौरा (कदौरा) निवासी- आसाराम गुप्ता के यहां पड़ी डकैती का खुलासा ना होना एवं वैश्य समाज के उरई के कुईया रोड़ निवासी- राजकिशोर गुप्ता की नाबालिग बेटी का अपहरण माधौगढ़ तहसील के कस्बा गोपाल लपुरा निवासी सुनील कुमार गुप्ता की पुत्री का अपहरण व कोंच निवासी व्यापारी संदीप अग्रवाल की किराने की दुकान में आगजनी हो जाने के बावजूद होगी FIR संबंधित थानों में दर्ज होने के बावजूद समाज द्वारा जनपद के जिलाधिकारी महोदय कार्यालय में जिलाधिकारी प्रतिनिधि विकास तथा उप जिलाधिकारी जी को 23 मार्च 2018 को ज्ञापन देकर अवगत कराया था जिसमें उन्होंने यह प्रशासनिक अधिकारियों 1 सप्ताह में खुलासा करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक उक्त अपराधियों को पकड़ा नहीं गया और ना ही उक्त डकैती का खुलासा किया गया साथ ही *अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र गुप्ता*(रानू) के विरुद्ध फर्जी FIR दर्ज हो जाने में आज तक कोई न्याय नहीं मिल सका साथ ही कोच निवासी विशाल गुप्ता बहरे पर जानलेवा हमला मुकदमा होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है इन सभी घटनाओं से समाज में असुरक्षा का वातावरण व्याप्त है।
आपको अवगत कराना चाहते हैं कि दिनांक 17/04/2018 दिन मंगलवार को आप को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी जागरण के माध्यम से दिया गया था लेकिन बड़े ही दुख का विषय है कि आज तक उपरोक्त घटनाओं में ना ही अपराधियों को पकड़ा गया और ना ही किसी कांड का खुलासा हुआ जिससे जनपद सदस्य एवं व्यापारियों समाज अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है और मजबूर होकर आज दिनांक 24/04/18 को वैश्य समाज जनपद जालौन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है
*धरना में शामिल- संतोष गुप्ता(जिलाध्यक्ष), डॉक्टर सुमंत गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष), युद्धवीर सिंह कंथारिया(प्रदेश महासचिव),आशाराम अग्रवाल(अध्यक्ष नगर पंचायत कोटरा),अनिल गहोई बहुगुणा , विवेक गहोई, बृज किशोर गुप्ता (बुंदेलखंड प्रभारी), राजकुमार रेंडर, अनिल करेले,भरत करेले, अमित गुप्ता,सुरेश मिसिरिया, अवध सोनी, विपिन सेट सभासद उरई,बालवीर सोनी उरई, अजय सोनी, शिवदयाल गुप्ता ,मनोज माहेश्वरी, हरी बाबू गुप्ता, विनोद, निलेश कुमार गुप्ता ,प्रदीप कुमार गुप्ता ,शिवकुमार करेले, कमलेश चंद्र गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, प्रमोद गुप्ता एक अतुल गुप्ता एट,भारत गुप्ता एट, मनीष गुप्ता एट ,पंकज, सुरेश, राजेश गुप्ता एट, गोविंद पोरवाल, रामवीर ,राकेश गुप्ता, विपिन गुप्ता दादरी , दिलीप गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, लखन,संजय गुप्त, सरवन गुप्ता एट, रामकुमार अग्रवाल कोटरा ,डॉक्टर पवन, संजय गुप्ता, पवन गुप्ता कदौरा ,राहुल कुमार गुप्ता, प्रिंस सिद्धांत गुप्ता, रजनीश गुप्ता,विनोद कुमार, छोटे भाई,फूलसिंह,सलिल बिस्वरी, अंकुर गुप्ता जितेंद्र कंथारिया, अमित गुप्ता ,सुनील कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता कदौरा, रवि राठौर, प्रकाश गुप्ता ,प्रियंका गुप्ता, विनीता महेश्वरी, खुशबू अग्रवाल, अंजलि ,मीनू गुप्ता, सहाना गुप्ता,रागिनी गुप्ता ,अनीता गुप्ता जालौन ,माधुरी गुप्ता ,ज्योति गुप्ता, ज्योति अग्रवाल,ममता देवरिया ,मधु गुप्ता, पूजा अग्रवाल, ममता गुप्ता ,रेखा गुप्ता,मुक्ता अग्रवाल, अर्चना सोहाने, सोनम गुप्ता,डॉक्टर देवेंद्र सेठ, राघवेंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तमदास, अनूप कंथारिया* सभी शामिल रहे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार