गुड़म्बा के कल्याणपुर में अवैध निर्माण सील किया गया

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के क्रम में शनिवार को गुड़म्बा के कल्याणपुर क्षेत्र में हो रहे एक अवैध निर्माण को सील किया गया।

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी रामशंकर ने बताया कि मोहम्मद नुमान अहमद पुत्र मोहम्मद अली कदर व इंतखाब आलम द्वारा मजार वाली मस्जिद गली, विजय कुंज कॉलोनी, कल्याणपुर पश्चिम, थाना- गुडंबा में प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराये लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल समेत चार मंजिल का निर्माण कार्य किया गया है। इस अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या 72/2022 योजित किया गया था। वाद पक्ष द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में कोई स्वीकृत मानचित्र/साक्ष्य न प्रस्तुत किये जाने पर अवैध रूप से किये गये निर्माण को सील किये जाने के आदेश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता राहुल वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण की पुलिस बल व क्षेत्रीय थाना पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थल को सील कर दिया गया।