*लखनऊ:-*

अब महिला होमगार्ड को दी जाएगी आतंकियों से लड़ने की ट्रेनिंग।

वीआईपी और प्रमुख स्थलों की सुरक्षा संभालेंगे महिला होमगार्ड।
होमगार्ड के 20% पदों पर होगी महिला तैनाती।


90 दिन की होगी होमगार्ड के प्रशिक्षण की अवधि।

प्रशिक्षण में एंटी टेरेरिस्ट मॉड्यूल के साथ-साथ आर्म कॉम्बैट और पीएसओ ड्यूटी मॉड्यूल को भी किया जा शामिल।