उत्तर प्रदेश विधान परिषद की लड़ाई अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है.. 9 मार्च को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 सीटों के लिए मतदान होगा.. सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम 4:00 बजे तक चलेगी.. 12 अप्रैल को मतगणना होगी.. मतगणना का समय सुबह 8:00 बजे से रखा गया है.. उत्तर प्रदेश की 36 विधानसभा विधानपरिषद कि जिन सीटों पर मतदान हो रहा है.. उनमें कई सीटें ऐसी हैं जहां नामांकन के समय तमाम तरह के घटनाक्रम देखने को मिले..कहीं प्रत्याशी का पर्चा फाड़ दिया गया तो कहीं ऐन मौके पर प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.. आखिरकार जिन सीटों पर एक प्रत्याशी मैदान में हैं वहां बीजेपी के प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है.. उत्तर प्रदेश में 36 सीटों पर हो रहे हैं

36 सीटों पर इतने प्रत्याशी हैं मैदान में

विधान परिषद के चुनाव में मुरादाबाद-बिजनौर में 2 प्रत्याशी मैदान में है.. रामपुर-बरेली में 3 प्रत्याशी मैदान में.. बदायूं में 1 प्रत्याशी मैदान में.. पीलीभीत-शाहजहांपुर में 4 प्रत्याशी मैदान में.. हरदोई और खीरी में एक-एक प्रत्याशी मैदान में ..सीतापुर में 3 प्रत्याशी मैदान में.. लखनऊ-उन्नाव में 2 प्रत्याशी मैदान में.. रायबरेली में 4 प्रत्याशी मैदान में.. प्रतापगढ़ में 6 प्रत्याशी मैदान में.. सुल्तानपुर में 4 प्रत्याशी मैदान में..बाराबंकी में 3 प्रत्याशी मैदान में.. बहराइच में 2 प्रत्याशी मैदान में.. आजमगढ़-मऊ में 5 प्रत्याशी मैदान में.. गाजीपुर में 2 प्रत्याशी मैदान में.. जौनपुर में 3 प्रत्याशी मैदान में.. वाराणसी में 3 प्रत्याशी मैदान में.. मिर्जापुर सोनभद्र में 1 प्रत्याशी मैदान में.. प्रयागराज में 5 प्रत्याशी मैदान में..बांदा-हमीरपुर में 1 प्रत्याशी मैदान में..झांसी-जालौन-ललितपुर में 4 प्रत्याशी मैदान में.. कानपुर-फतेहपुर में 2 प्रत्याशी मैदान में.. इटावा-फर्रुखाबाद में 3 प्रत्याशी मैदान में.. आगरा फिरोजाबाद में 5 प्रत्याशी मैदान में.. मथुरा-एटा-मैनपुरी में 1-1 प्रत्याशी मैदान में..अलीगढ़ में 1 प्रत्याशी मैदान में..बुलंदशहर में 1 प्रत्याशी मैदान में..मेरठ-गाजियाबाद में 6 प्रत्याशी मैदान में ..मुजफ्फरनगर सहारनपुर में 5 प्रत्याशी मैदान में.. गोंडा में 3 प्रत्याशी मैदान में..फैजाबाद में 3 प्रत्याशी मैदान में..बस्ती-सिद्धार्थनगर में 3 प्रत्याशी मैदान में..गोरखपुर-महाराजगंज में 2 प्रत्याशी मैदान में ..देवरिया में 6 प्रत्याशी मैदान में..बलिया में 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

इन 9 सीटों पर हुआ गेम, बीजेपी की जीत तय
विधान परिषद की इन 9 सीटों पर निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का चुना जाना तय माना जा रहा है.. समाजवादी पार्टी के कई जगहों पर उम्मीदवारों के नाम वापस लेने, उम्मीदवारों से लड़ाई झगड़े, पर्चा न भर पाने, पर्चा वापस लेने के कारण 9 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चला गया.. सबसे पहले बात करें बदायूं सीट की तो यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनोद शाक्य ने अपना पर्चा वापस ले लिया बदायूं से भाजपा के वागीश पाठक की जीत तय मानी जा रही है.. दूसरी सीट हरदोई की है जहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रजिउद्दीन ने भी अपना पर्चा वापस लेकर वहां भाजपा प्रत्याशी अशोक अग्रवाल की जीत पक्की कर दी.. हाल के दिनों में रजीउद्दीन भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के घर पर भी बैठे दिखाई दिए थे.. तीसरी सीट मिर्जापुर-सोनभद्र की है जहां प्रत्याशी घोषित होने के बाद समाजवादी पार्टी के रमेश यादव ने चुनाव लड़ने से ऐन मौके पर मना कर दिया जिसके बाद भाजपा के विनीत सिंह की राह साफ हो गई और वह वहां से निर्विरोध जीते माने जा रहे हैं.. चौथी सीट गाजीपुर की है जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भोला नाथ शुक्ला ने अपना पर्चा ऐन मौके पर वापस लेकर भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल की जीत का रास्ता आसान कर दिया.. कुछ यही कहानी अलीगढ़ से भी नहीं जहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जसवंत सिंह का पर्चा खारिज हो गया.. मथुरा-एटा-मैनपुरी की दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का पर्चा खारिज हो जाने के कारण वहां पर भारतीय जनता पार्टी की जीत की राह आसान हो गई.. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और मथुरा एटा मैनपुरी के 1 सीट से प्रत्याशी रहे उदयवीर सिंह के साथ हुई घटना सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही.. विपक्षी दलों के साथ उनकी मारपीट उनका पर्चा फाड़ा जाना, उनका कपड़ों का फाड़ा जाना खूब चर्चा में रहा.. अंततः उनका पर्चा भी वहां से रिजेक्ट हो गया.. लखीमपुर से भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा खारिज हो गया.. बुलंदशहर गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी ने रालोद के साथ मिलकर अपना प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन ऐन मौके पर रालोद प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया इस तरह कुल 9 सीटें ऐसी हैं जहां पर भाजपा निर्विरोध जीती मानी जा रही है