सोनी न्यूज़
जालौन

प्रजापति सभा करेगी 17 वॉ सामूहिक विवाह महायज्ञ में 19 बेटियों का विवाह

 

उमरी में होगा 5 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन आयोजन संपन्न

जनपद जालौन में फिर एक बार आदर्श प्रजापति सभा ने तय किया है कि हर कि भांति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह यज्ञ किया जायेगा इस महायज्ञ को संपूर्ण करने के लिए कमेटी ने दिन में ही संपन्न करने का निर्णय लिया है जिसमें कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों से मास्क और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य सुनिश्चित किया है
कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुये अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति(राजू उमरी) ने कहा कि सामूहिक कन्या विवाह महायज्ञ आज देश में मध्यम परिवार को कम खर्चे में विवाह जैसे बड़ी कठिनाई को समझाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सबसे ज्यादा योगदान सामूहिक विवाह महायज्ञ का होता है और ये आयोजन जालौन के माधौगढ़ ब्लॉक उमरी के जिला परिषद इंटर कॉलेज रामपुरा रोड उमरी में संपन्न होगा

इस महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय प्रजापति मनोज कुमार बंदिया इंस्पेक्टर मध्य प्रदेश पुलिस एवं मुख्य वक्ता के रूप में माने कालूराम प्रजापति राष्ट्रीय सचिव सुले देव इस महायज्ञ की अध्यक्षता राकेश कुमार प्रजापति करेंगे

ये भी पढ़ें :

बीसपी अध्यक्ष बहिन जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वितरण हो रहे हे कम्बल

Lavkesh Singh

जालौन-उरई में मां संकटा देवी समिति मोनी बाबा मंदिर के तत्वधान में 18वा समूहिक विवाह संपन्न हुआ।

AMIT KUMAR

जालौन-72वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में जिलाधिकारी ने तिरंगे को दी सलामी और दिलाई शपथ।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.