उमरी में होगा 5 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन आयोजन संपन्न

जनपद जालौन में फिर एक बार आदर्श प्रजापति सभा ने तय किया है कि हर कि भांति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह यज्ञ किया जायेगा इस महायज्ञ को संपूर्ण करने के लिए कमेटी ने दिन में ही संपन्न करने का निर्णय लिया है जिसमें कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों से मास्क और सैनिटाइजर लाना अनिवार्य सुनिश्चित किया है
कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुये अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति(राजू उमरी) ने कहा कि सामूहिक कन्या विवाह महायज्ञ आज देश में मध्यम परिवार को कम खर्चे में विवाह जैसे बड़ी कठिनाई को समझाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सबसे ज्यादा योगदान सामूहिक विवाह महायज्ञ का होता है और ये आयोजन जालौन के माधौगढ़ ब्लॉक उमरी के जिला परिषद इंटर कॉलेज रामपुरा रोड उमरी में संपन्न होगा

इस महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय प्रजापति मनोज कुमार बंदिया इंस्पेक्टर मध्य प्रदेश पुलिस एवं मुख्य वक्ता के रूप में माने कालूराम प्रजापति राष्ट्रीय सचिव सुले देव इस महायज्ञ की अध्यक्षता राकेश कुमार प्रजापति करेंगे