सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश क्राइम

बड़ी खबर:नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाए जाने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ

UPSTF को मिली बड़ी कामयाबी

नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाए जाने वाले गिरोह के सदस्यों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा,शमशेर, अरुणेश विश्वकर्मा को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

एसटीएफ की पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि –

वह संदीप शर्मा , अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था

लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था जो अपने नेटवर्क के द्वारा अलग अलग राज्यों में सप्लाई करता था

एसटीएफ ने बदमाशो से नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड

वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद किया गया।

बरामद दवाओं की बाजार मूल्य के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है

वाराणसी एसटीएफ अभियुक्तगण से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।।

ये भी पढ़ें :

हमीरपुर-टीवी सीरियल ससुराल सिमर की जोड़ी शादी के बंधन में बंधी

Ajay Swarnkar

जालौन-पारदर्शी एवं निष्पक्ष रुप से किया जाएगा मतगणना कार्य-जिला निर्वाचन अधिकारी

AMIT KUMAR

कालपी रेलवे स्टेशन की दो हफ्ते से पानी की मोटर खराब

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.