उरई(जालौन)।आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 में जनपद में वोट के प्रतिशत को बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विद्यालय स्तर तहसील स्तर / जिला स्तर पर अनेक कार्यक्रम कार्यशालाये / प्रतियोगितायें नुक्कड़ नाटक, गीत, भाषण, रंगोली, मेहदी, पोस्टर, चित्रकला, स्लोगन लेखन आदि आयोजित कराई जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं, महिलाओं, नवीन मतदाताओं को जागरूक करने के लिये वोट चौपाल तथा रैलियाँ भी आयोजित कराई गई है। इसी क्रम में दिनांक- 25 जनवरी 2022 की जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का भी प्रारम्भ किया गया है जिसके तहत ग्राम ब्लॉक स्तर पर मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मतदाता 20 फरवरी 2022 को जनपद जालौन में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प लेते हुये अपने हस्ताक्षर करता है।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।